सीकर में बारिश का अलर्ट, घने कोहरे और ठंड ने बढ़ाई परेशानी…

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से मौसम में बदलाव, जनवरी में सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं

मकर संक्रांति के बाद सीकर में घने कोहरे और बादलों ने ठंड बढ़ा दी है। आज सुबह विजिबिलिटी केवल 30 मीटर रही, और कई इलाकों में देर तक अंधेरा छाया रहा। मौसम विभाग ने जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से 15 जनवरी को बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 16 और 17 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, और विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो सकती है। सर्दी का असर जनवरी के अंत तक बना रहेगा, और न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में ही रहने की संभावना है।

hindi newsNews