सीकर में भीषण गर्मी का असर अब बिजली आपूर्ति पर भी दिखने लगा है। तेज गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण तहसील कार्यालय के सामने एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा, जिससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
गर्मी के चलते बढ़ रहा ट्रांसफार्मरों पर दबाव
गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ रही है, जिससे ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ गया है। दिनभर तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे ट्रांसफार्मर अत्यधिक गर्म होकर आग पकड़ गया। हादसे के समय ट्रांसफार्मर के पास कोई व्यक्ति नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
भीषण गर्मी से आमजन बेहाल
कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर लू चलने से लोग बेहाल रहे और शाम तक गर्म हवा का असर बना रहा। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर, पंखे और एसी का सहारा ले रहे हैं, जिससे बिजली की खपत बढ़ रही है और ट्रांसफार्मरों पर अधिक दबाव पड़ रहा है।