सीकर में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत: पिकअप और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे

राजस्थान के सीकर के पलसाना में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक पिकअप और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें सीकर रेफर कर दिया गया.

सीकर खंडेला इलाके में रविवार को तीन वाहनों की भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए. गंभीर घायल 9 लोगों को सीकर रेफर किया गया है. हादसा रविवार को शाम साढ़े 4 बजे खंडेला-पलसाना मार्ग पर खंडेला इलाके में हुआ. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसा इतना भयानक था कि पिकअप गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक माजी साहब की ढाणी के पास पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. इसी दौरान दोनों वाहन सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराए. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गई.हादसे में पिकअप सवार 23 साल के अरविंद पुत्र प्रदीप रेगर, 26 साल की पूनम पत्नी संजय खटीक, ढाई साल के गोलू पुत्र राकेश खटीक, 20 साल के अजय पुत्र कैलाश खटीक, 23 साल की रेखा पुत्री कैलाश खटीक, 27 साल के विजय पुत्र कैलाश खटीक निवासी सामोद और बाइक सवार 50 साल के बीरबल पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी सुंदरपुरा रानौली सीकर, उसकी पत्नी 45 साल की जानकी देवी की मौत हो गई. 

हादसें में घायल लोगों को इलाज के लिए पलसाना के बाद सीकर लाया गया. मरने वाले चौमूं के सामोद के रहने वाले थे. मरने वालों में बाइक और पिकअप सवार लोग शामिल है.

देखें पूरा वीडियो:- सड़क हादसे में 9 जनों की मौत, 8 घायल, पिकअप, बाईक और बोरवेल ट्रक में भीषण टक्कर, एक ही परिवार के थे पिकअप सवार 

अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि पिकअप सवार लोग खंडेला में मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एसके हॉस्पिटल पहुंचे.

देखें पूरा वीडियो:-

accidentaccident in sikarchomu jaipurhindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan newssamod chomu newsSikarsikar breaking newsSIKAR NEWSsikar today newsupdate news