मातृ दिवस के अवसर पर सीकर के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में शनिवार को विशेष महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुर्वेद कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार सौरठा और उपाधीक्षक डॉ. प्रेमलता पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। प्रसूति व स्त्री रोग विभाग की ओर से डॉ. स्वाति आल्हा के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी महला और डॉ. सोनू कुमारी ने महिलाओं को चिकित्सकीय सेवा प्रदान की।
शिविर में मासिक धर्म की अनियमितता, श्वेतप्रदर, गर्भाशय की गांठ, सूजन, रक्तप्रदर, मूत्र रोग और स्तन संबंधी समस्याओं को लेकर महिलाओं को परामर्श दिया गया। कुल 72 महिलाओं ने इस शिविर में भाग लिया। सहयोगी स्टाफ में डॉ. प्रदीप पाण्डेय, नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश पचार, ओमप्रकाश बिजारणियां, विमला, संगीता, अंकिता और सुशीला शामिल रहे।