सीकर में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शोभायात्रा में भगवान महावीर के सिद्धांतों को दर्शाती भव्य झांकियां शामिल रहीं, जिन्होंने ‘जियो और जीने दो’ का संदेश दिया। शोभायात्रा अहिंसा सर्किल, स्टेशन रोड, जाट बाजार व बजाज रोड होते हुए विद्यालय पहुंची। इस दौरान पंजाब का लवली बैंड और वर्धमान स्कूल का बैंड आकर्षण का केंद्र बने। बच्चों ने अर्हम योग की जानकारी देकर करतब भी दिखाए। वहीं 24 तीर्थंकरों के नाम दर्शाते 24 इलेक्ट्रिक ऑटो दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा शामिल किए गए।
इससे पहले बुधवार शाम को सालासर स्टैंड स्थित महावीर स्वामी जैन मंदिर में नवकार मंत्र व भजन संध्या का आयोजन हुआ। गुरुवार सुबह प्रभात फेरी व ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। दूसरी ओर, लक्ष्मणगढ़ में भगवान महावीर के साथ-साथ प्रसिद्ध उद्योगपति घनश्यामदास बिड़ला, होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुएल हैनीमेन की जयंती और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की 30वीं पुण्यतिथि पर समग्र सेवा सद्विचार सृष्टि संस्था द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।