सीकर ज़िले में मौसम ने अचानक करवट ली है। फतेहपुर, श्रीमाधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश ने तपती गर्मी से कुछ राहत दिलाई है। गुरुवार देर रात फतेहपुर में तेज़ अंधड़ के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया। शुक्रवार सुबह भी ठंडी हवाएं और हलके बादल छाए रहे।
फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र ने शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो गुरुवार के मुकाबले लगभग 3 डिग्री कम रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन आज उसमें लगभग 2.8 डिग्री की गिरावट देखी गई है।
श्रीमाधोपुर में गुरुवार शाम को अचानक ओले गिरने लगे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक तेज़ हवाएं, आंधी और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे तापमान और नीचे जा सकता है। सीकर में भी मई के पहले पखवाड़े में मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना जताई गई है।
7 मई तक दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के कारण गरज-चमक के साथ बारिश और तेज़ हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। इस बदलाव से दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 मई के बाद इन मौसमी प्रभावों में कमी आएगी और गर्मी एक बार फिर तेज़ी से बढ़ेगी। मई के अंतिम दो हफ्तों में मौसम शुष्क रहने और तापमान बढ़ने के आसार हैं।
पिछले चार दिनों तक खुले मौसम के कारण तापमान में तेज़ी आई थी। मगर गुरुवार को श्रीमाधोपुर में शाम को अचानक आई आंधी और ओलावृष्टि ने मौसम को पलट दिया। बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं के कारण रात का मौसम सुहावना रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसा ही उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।