सीकर में जारी शुष्क मौसम के बीच तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है। कृषि अनुसंधान केंद्र, फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते अब गुलाबी सर्दी का असर महसूस होने लगा है, खासकर ग्रामीण इलाकों में लोग सुबह-शाम गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। जयपुर मौसम केंद्र का अनुमान है कि 14 नवंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते ठंड का असर बढ़ने की संभावना है।