सीकर में युवक से मारपीट और किडनैप की कोशिश…

फतेहपुर थाना क्षेत्र में घर के बाहर बैठे युवक पर हमला, जान से मारने की धमकी

सीकर के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक संदीप कुमार के साथ लोहे के सरियों से मारपीट और किडनैप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। संदीप अपने घर के बाहर बैठा था, जब पांच युवक बाइक पर आए और उसे मारना शुरू कर दिया। आरोपी संदीप को बाइक पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिससे आरोपी भाग निकले। संदीप ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। इस घटना में उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच एएसआई मुलाराम को सौंप दी है।

 

abtakNewsSikar