सीकर में रात का पारा 2.4 डिग्री, पारा जमाव बिंदु पर पहुंचने की संभावना, हर्ष पर्वत इलाके में छाया कोहरा
सीकर में लगातार तीसरे दिन रात का पारा 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया है.
लगातार तेज सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. सीकर में लगातार तीसरे दिन रात का पारा 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में मौसम साफ रहने पर इस महीने में ही पारा जमाव बिंदु तक पहुंचने की संभावना है.
वही आज सुबह सीकर के हर्ष पर्वत इलाके में कोहरा छाया रहा. देख ऐसा लगा जैसे पूरा गांव कोहरे में ही लिपटा हुआ है. फतेहपुर में बुधवार रात का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पहले मंगलवार रात का तापमान 3.8 डिग्री था.
केंद्र के मुताबिक फिलहाल सीकर में बादलों की आवाजाही की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार भी काफी कम है. केंद्र के आंकड़ों की मानें तो पिछले साल 23 नवंबर की रात का पारा 1.8 डिग्री था.