सीकर में रेक्टल कैंसर की सफल सर्जरी कर मरीज को दी गई नई जिंदगी …

डॉ. विक्रम सिंह सोढा की विशेषज्ञता से मिली नई जिंदगी

प्रसिद्ध गैस्ट्रो सर्जन डॉ. विक्रम सिंह सोढा ने एक 65 वर्षीय महिला मरीज का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी। मरीज को लगातार कब्ज, वजन घटने और भूख कम लगने की समस्या थी। जांच के बाद पता चला कि उसे रेक्टल कैंसर (Ca Rectum/ बड़ी आंत का कैंसर) है। डॉ. सोढा ने उन्नत तकनीक से एंटीरियर रीसैक्शन (Anterior Resection) सर्जरी कर मरीज का सफल इलाज किया। ऑपरेशन के बाद मरीज की तेजी से रिकवरी हुई और उसे सिर्फ 5 दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मरीज और परिवार ने जताया आभार
मरीज और उसके परिवार ने डॉ. सोढा की विशेषज्ञता और उपचार से संतोष व्यक्त किया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि ऑपरेशन के बाद मरीज को बहुत राहत मिली है और वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं।

सर्जरी टीम का योगदान
इस जटिल सर्जरी में डॉ. विक्रम सिंह सोढा (गैस्ट्रो सर्जन), डॉ. पवन टंडन, पवन नांगल, सचिन और प्रदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी कुशलता और टीमवर्क के कारण ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जटिल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल मामलों में विशेषज्ञता
यह केस डॉ. विक्रम सिंह सोढा की गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, लिवर और पैंक्रियाज से जुड़ी जटिल बीमारियों के इलाज में विशेषज्ञता को दर्शाता है। वे आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करते हैं।

abtakhindi khabar