ममता की गुमशुदगी और ई-मित्र प्लस मशीन संचालकों का प्रदर्शन…

सीकर में लापता विवाहिता की रिपोर्ट

सीकर के सबलपुरा में एक मां ने अपनी विवाहिता बेटी ममता की गुमशुदगी की रिपोर्ट सीकर सदर थाने में दर्ज कराई। पीड़िता का कहना है कि ममता 11 दिसंबर को बिना किसी को बताए घर से लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

इसके साथ ही, ई-मित्र प्लस मशीन संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले 8 वर्षों से ग्राम पंचायत में सरकारी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण कर रहे हैं, लेकिन इसके एवज में उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जाता। इस समस्या के समाधान तक उन्होंने सरकार के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन सीकेएस हॉस्पिटल के आईएमएस ब्लड बैंक में किया जाएगा। शिविर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधायक बालमुकुंदाचार्य और अन्य मंत्री तथा विधायक भाग लेंगे।

abtakNewsSikar