सीकर | सीकर संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाने की अधिसूचना निरस्त करने के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। पांच अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठे, जबकि कई अन्य धरने में शामिल हुए।
संघर्ष समिति के संयोजक भागीरथ मल जाखड़ के नेतृत्व में एडवोकेट बनवारी बाजिया, निर्मल ढाका, धर्मेंद्र मूंड, जितेंद्र शर्मा और बहादुर कलवानिया अनशन पर बैठे। इसके अलावा किसान संगठनों और जनवादी नौजवान सभा के सदस्य भी आंदोलन में शामिल हुए।
मीडिया प्रभारी एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि आंदोलन को और तेज करने के लिए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा और आमजन से संपर्क किया जाएगा।