सीकर | सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले की बहाली की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन और धरना सोमवार को भी जारी रहा। संघर्ष समिति के संयोजक भागीरथ मल जाखड़ के नेतृत्व में वकीलों और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया।
सोमवार को क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में मुजफ्फर खान, कुलदीप वालिया, कमलेश शर्मा, मोहम्मद फिरोज और साजिद खान शामिल रहे। इसके अलावा, एसएफआई के यश सोनी, केहान आलम, सोयल खान और बलबीर ने भी अनशन में भाग लिया। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में संगठनों के पदाधिकारी और समर्थक पहुंचे, जिन्होंने जिला बहाली की मांग को दोहराया और आंदोलन को और तेज करने का संकल्प लिया।