राजस्थान दिवस और भारतीय नवसंवत्सर (विक्रम संवत् 2082) के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे एक विराट कवि सम्मेलन को लेकर सीकर के कार्यकर्ताओं और नागरिकों में खासा उत्साह है। यह कार्यक्रम 29 मार्च की रात्रि 8 बजे से बजाज रोड स्थित जैन भवन में आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय), सीकर और अखिल भारतीय साहित्य परिषद, जिला सीकर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कवि सम्मेलन में राजस्थान के प्रख्यात कवि और कवयित्रियाँ शिरकत करेंगी। आयोजन समिति के संयोजक अरुण महला ने बताया कि इस सम्मेलन में *योगेंद्र शर्मा भीलवाड़ा (वीर रस एवं देशभक्ति कवि), बाबू बंजारा कोटा (प्रसिद्ध गीतकार), सुमित्रा सरल रतलाम (श्रृंगार रस कवयित्री), रोहिणी पांड्या बांसवाड़ा (सुविख्यात कवयित्री), हरीश हिंदुस्तानी नवलगढ़ (हास्य कवि), कैलाशदान कविया चैलासी (राजस्थानी भाषा के चर्चित कवि), सोहनलाल चौधरी गंगरार (वीर रस के प्रख्यात कवि), कृष्णार्जुन ‘पार्थभक्ति’ (वीर रस एवं श्रृंगार रस के कवि) और नंदकिशोर ‘अखिलेश’ बड़ीसादड़ी (भक्ति रस कवि)* जैसे प्रतिभाशाली रचनाकार अपनी कविताएँ प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि इस आयोजन को लेकर शहरवासियों और साहित्य प्रेमियों में काफी उत्सुकता है। उम्मीद है कि यह कवि सम्मेलन सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और मनोरंजक साबित होगा।
इस कार्यक्रम के लिए संयोजक अरुण महला एवं जिला मंत्री कल्याण सिंह द्वारा आमंत्रण के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।