सीकर में विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला…

पति की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज, नकदी और जेवर चोरी का आरोप

सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें नितिन नाम के युवक पर उसकी पत्नी को घर से ले जाने और लाखों के जेवरात व नकदी चोरी करने का आरोप लगाया गया है।


पुलिस कर रही जांच

24 वर्षीय पति ने बताया कि 22 नवंबर की दोपहर नितिन उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। साथ ही घर से नकदी और कीमती जेवर भी गायब हैं। शिकायत पर पुलिस ने अपहरण और चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी व विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।

abtakNewsSikar