सीकर में वीजा पर आए पाक नागरिक को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश…

भारत सरकार के निर्देश पर अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भेजा गया युवक

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में नई तल्खी आ गई है। इसी क्रम में भारत सरकार ने आदेश जारी करते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तय समय में देश छोड़ने को कहा है।

सीकर में वीजा पर आए एक युवक को इसी आदेश के तहत अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भेजा गया। विदेशी पंजीयन अधिकारी, सीकर ने जानकारी दी कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार वे पाकिस्तानी नागरिक, जिनकी लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) की मंजूरी नहीं मिली है या जिनकी फाइल लंबित नहीं है, उन्हें 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना अनिवार्य है।

सीकर क्षेत्राधिकार में रहने वाले ऐसे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक अटारी के रास्ते पाकिस्तान लौटने के आदेश दिए गए हैं। विदेशी पंजीयन अधिकारी ने कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर बॉर्डर के जरिए स्वदेश वापसी सुनिश्चित करनी होगी।