सीकर में सड़क हादसे में कोचिंग गार्ड की मौत, परिजनों ने उठाया लापरवाही का सवाल…

50 लाख मुआवजे की मांग पर कोचिंग के बाहर धरने पर बैठे परिजन, शव लेने से इंकार

सीकर शहर में रविवार रात पिपराली रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक गार्ड को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। मृतक की पहचान सज्जन सिंह के रूप में हुई है, जो आकाश मेडिकल कोचिंग संस्थान में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद सोमवार को मृतक के परिवार ने कोचिंग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की और शव लेने से इंकार कर दिया।

परिवार ने पहले एसके अस्पताल में विरोध जताया और फिर कोचिंग संस्थान के सामने धरने पर बैठ गया। प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा।

तारपुरा निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका चचेरा भाई सज्जन सिंह बीते कुछ वर्षों से संस्थान में सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत था। रविवार को वह ड्यूटी पर आया और रजिस्टर में हाजिरी दर्ज की। परिजनों का आरोप है कि कोचिंग के स्टाफ ने उसे किसी काम से बाहर भेजा, और लौटते वक्त संस्थान के मुख्य गेट के सामने ही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सज्जन को तुरंत एसके अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का कहना है कि यदि कोचिंग के निर्देश पर वह बाहर नहीं जाता, तो यह हादसा नहीं होता। ऐसे में संस्थान को जिम्मेदार ठहराते हुए परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग की है। परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलता, वे शव को नहीं ले जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि कोचिंग प्रबंधन की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।