सीकर में सर्द हवाओं का असर आज कुछ कम रहा, जिससे न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री तक बढ़ गया। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, लेकिन धूप निकलने के साथ ही साफ हो गया। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के अनुसार, इससे पहले शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि कल से सर्द हवाएं तेज हो सकती हैं, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी। साथ ही जिले में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। 10 जनवरी से मौसम में बदलाव के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई गई है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है।