सीकर में लोगों को आज सर्दी से थोड़ी राहत मिली, न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो शनिवार के मुकाबले 3 डिग्री अधिक है। पिछले एक सप्ताह से जारी घने कोहरे में भी कमी आई, जबकि आसमान में हल्के बादल छाए रहे।
21 जनवरी तक जिले में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर बरकरार रहेगा। 22 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से कुछ इलाकों में बादल और बारिश की संभावना है। इसके बाद फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा।
हालांकि जनवरी के अंत तक उत्तरी हवाओं के दबाव के चलते न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में ही बने रहने की संभावना है।