सीकर में हार्डवेयर की दुकान में चोरी, 1.15 लाख की नगदी और सामान ले उड़े चोर…

पुलिस ने जांच तेज की, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी

सीकर के सदर थाना इलाके में चोरों ने हार्डवेयर की दुकान से नकदी और सामान चुरा लिया। पालवास चौराहा स्थित “मनजीत एंड कंपनी” के मालिक कानाराम कुल्हरी ने बताया कि उनकी दुकान से 1.15 लाख रुपए की नगदी, लगभग 80 हजार का हार्डवेयर सामान, और DVR मशीन समेत अन्य सामग्री चोरी हो गई।

जिले में सर्दी बढ़ने के साथ चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। दिसंबर के अंत में भी शहरी इलाके में ऐसी कई वारदातें दर्ज हुईं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

abtakhindi newsNews