सीकर जिला मुख्यालय पर पहली बार शानदार भव्य फागोउत्सव का आयोजन रविवार को जयपुर रोड स्थित अन्नपूर्णा होटल में किया गया।कार्यक्रम आयोजक तेज कंवर राठौड़ ने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रम में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए में फूलों की होली सहित राजस्थानी परंपरा से जुड़े कई कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई ।कार्यक्रम में कॉमेडियन सोनू शेखावत फोक सिंगर राजस्थान मीनाक्षी राठौड़ ,माही शेखावत व मोना राठौड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम में सभी ऑडियंस के लिए उपहार रखा गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 11हजार रुपये द्वितीय पुरस्कार के रूप में 51 सौ तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 21सौ विजेताओं को दिए गए ।कार्यक्रम में विशेष पांच विजेताओं को हेलीकॉप्टर राइड के पुरस्कार से नवाजा गया। भाजपा नेता नीलम मिश्रा, महावीर इंटरनेशनल वीरा की कोषाध्यक्ष श्रीमती शिवानी तिवाड़ी, अभिलाषा रणवा, मधु सोनी, श्रीमती पूर्ण कंवर,तेज कंवर राठौर कविता शेखावत सहसंयोजक राजकंवर राठौड़ व मंजू राठौड़ उपस्थिति रही।