रेड क्रॉस सोसाइटी की साधारण सभा की बैठक में ज़िला कलक्टर मुकुल शर्मा ने शेखावाटी की धरा को भामाशाहो की जननी बताते हुए कहा की समाज ने हमे बहुत कुछ दिया है जिसका ऋण चुकाने हेतु हमे आजीवन सतत प्रयास करना चाहिए एवं सड़क दुर्घटना बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सयुक्त प्रयास करने पर बल दिया। बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी स्मारिका प्रकाशन एवं सीकर में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में साँझी रसोई के संचालन हेतु श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास सीकर के पदाधिकारीयों द्वारा 154000 का चैक सौपा गया! बैठक में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष राकेश कुमार लाटा एडीपीसी समग्र शिक्षा,सोसाइटी के सचिव सुनील अग्रवाल, अरुण फ़ागलवा,सचिव अग्रवाल समाज, अनिल खेतान, वीरेंद्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, डॉ चंद्र प्रकाश महर्षि, संरक्षक कांतिचंद्र पंसारी, सैयद सब्बीर अली, ईश्वर लाल नेहरा, ईश्वर सिंह राठौड़, अबरार अहमद, शेरसिंह सुंडा, डॉ मतलूब चौधरी, डॉ ब्रजेश शर्मा, पवन शर्मा, मुनेश शर्मा, योगेंद्र पाल, मुकेश कुमार, राजेंद्र महला, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, पवन कुमार केजड़ीवाल आदि के विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े गणमान्य जन उपस्थित रहे।