सीकर में फिलहाल दो दिन मौसम खुला रहेगा और सूरज की तपिश भी तेज बनी रहेगी। दिन की शुरुआत से ही तेज धूप का असर महसूस किया जा रहा है, जिससे गर्मी का स्तर और बढ़ गया है। न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री चढ़कर अब 20 डिग्री पर पहुंच गया है। बीते सोमवार को यह आंकड़ा 18.02 डिग्री था, जबकि अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज और कल शुष्क वातावरण के चलते पारा और ऊपर जा सकता है। दोपहर के वक्त तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि मई की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
जयपुर मौसम विभाग ने 1 और 2 मई को तेज आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि इन दो दिनों में हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। आंधी और बारिश के कारण शेखावाटी क्षेत्र में तापमान में गिरावट आएगी, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।