सीकर में तेज गर्मी का असर लगातार जारी है, जहां दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच चुका है। हालांकि, अब लोगों को राहत मिलने वाली है क्योंकि कल से सीकर में बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 1 से 3 मई तक सीकर और शेखावाटी क्षेत्र में बारिश और तेज आंधी की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 1 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण सीकर में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी, इसके साथ ही बारिश भी हो सकती है। 2 और 3 मई को आंधी की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने का अनुमान है, जिसके कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी। 4 मई तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियाँ जारी रह सकती हैं।