सीकर जिले में 11 और 12 मई को तेज आंधी व बारिश की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों दिनों में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। हालांकि आज और कल के लिए जिले में किसी तरह का कोई चेतावनी संकेत नहीं है। सुबह के समय आसमान में हल्के बादल छाए रहे और तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया।
फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा था और दोपहर बाद हल्की फुहारें भी पड़ी थीं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से अगले कुछ दिन गर्मी से राहत मिल सकती है और हीटवेव का असर नहीं रहेगा।