सीकर में आज न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन तापमान सिंगल डिजिट में ही रहा। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जो धूप निकलने के साथ कम हो गया। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र ने न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रिकॉर्ड किया, जबकि बुधवार को यह 0.0 डिग्री था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, कल से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने से मौसम बदलने की संभावना है। सीकर में 11 जनवरी को बारिश और ओले गिरने का अनुमान है। इसके बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट हो सकती है।