सीकर जिले में एक 26 वर्षीय युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने स्नैपचैट पर दोस्ती कर युवती को होटल ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती किया। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, युवती ने बताया कि आरोपी अभिषेक ने उसे होटल में बुलाया और वहां रेप किया।
इस दौरान आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो और फोटो भी रिकॉर्ड कर लिए। बाद में इन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार युवती के साथ रेप किया। यह पूरा मामला 2023 से 2024 के बीच का है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।