सीकर में मौसम शुष्क बना हुआ है और आगामी 29 मार्च तक इसमें बदलाव की संभावना नहीं है। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के अनुसार, बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 15 डिग्री था।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, सीकर में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि, तापमान में हल्की गिरावट और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, 26-27 मार्च को जोधपुर और बीकानेर संभाग में आंशिक बादल और तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन सीकर में इसका खास असर नहीं होगा।