सीकर जिले में भीषण गर्मी के बीच अब मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह से आसमान पूरी तरह साफ रहा और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा, जबकि गुरुवार को यह 25.1 डिग्री था।
गुरुवार को सुबह हल्की बारिश के बाद दोपहर में तेज धूप लौट आई थी, जिससे गर्मी का असर बरकरार रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले चार से पांच दिन तक जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।
जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो 23 अप्रैल तक सीकर सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम सूखा बना रहेगा। अगले 24 घंटों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। वहीं, 20 अप्रैल से हीटवेव की तीव्रता में भी थोड़ी राहत मिल सकती है, जिससे आमजन को कुछ सुकून मिलेगा।