सीकर में ACB की कार्यवाही, दलाल 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, अवैध शराब के मुकदमे में नाम हटाने का था मामला

सीकर में एसीबी ने कार्रवाही करते हुए जयपुर कमिश्नरेट के चौंमूं थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी के लिए एक दलाल को 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( ACB) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस के लिए रिश्वत लेने वाले दलाल महिपाल सिंह को 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है. दलाल ने यह रिश्वत जयपुर के चौमूं में अवैध शराब के मुकदमे में नाम हटाने की एवज में मांगी थी. शनिवार को दलाल एक लाख रुपए पहले ही ले चुका था, आज एसीबी ने आरोपी दलाल को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है. 

एसीबी उप अधीक्षक राजेश जांगिड़ ने बताया कि परिवादी कल उनके पास आया था और चौमूं में पकड़ी गई अवैध शराब में उनका नाम नहीं आने की एवज में महिपाल सिंह नामक व्यक्ति द्वारा 2 लाख रुपए की मांग की जा रही थी. 1 लाख रुपए कल परिवादी दे चुका था.  कल रात्रि 10:00 एक लाख रुपए ओर देने थे. ACB ने रात्रि अधेरे में कार्रवाई करना उचित नहीं समझा और आज सुबह परिवादी ने 1 लाख रुपए लेने के लिए दलाल महिपाल सिंह को घर बुलाया. जाल बिछा कर बैठी ACB ने रंगे हाथों 1 लाख रुपए लेते हुए दलाल महिपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया तो वही उसके आवास और कई ठिकानों पर भी तलाश जारी है. 

एसीबी उप अधीक्षक जांगिड़ ने बताया कि यह किन अधिकारियों के लिए रिश्वत ले रहा था. इसकी जांच की जा रही है. जयपुर के चौमूं थाने में अवैध शराब पकड़ी गई थी. उस मुकदमे में परिवादी का नाम नहीं लिखने और एफआर लगाने के एवज में 3 लाख रुपए मांगे गए थे, जिसमें 2 लाख रुपए में सौदा तय हुआ 1 लाख रुपए आरोपी पहले ही ले चुका था. कल रात्रि को एक लाख देना था लेकिन सुबह घर बुलाकर 1 लाख रुपए दिए गए इसी दौरान आरोपी को पकड़ा गया. 

ACBanti corruption bureauchomu jaipurchomu newshindi khabarhindi newsjaipur khabarjaipur newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWS