सीकर: योगास्थली योगा सोसाइटी द्वारा योगोत्सव का भव्य आयोजन, 500 से अधिक लोगों ने लिया भाग

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में योगास्थली योगा सोसाइटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के 37 वे दिन शेष रहते काउंटडाउन का कार्यक्रम सीकर स्थित स्मृति वन में योगोत्सव के रुप में किया. योगत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार करवाया गया.

योगत्सव कार्यक्रम का आयोजन सीकर स्मृति वन में हुआ

योग फ्यूजन के बाद योगा प्रोटोकोल योगास्थली योगा सोसायटी के निदेशक योगी उमेश शर्मा द्वारा करवाया गया. कार्यक्रम अवधेश दास महाराज पीठाधीश्वर लोहागर्ल धाम के सानिध्य में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ गोविंद शर्मा ने की. 

कार्यक्रम में राकेश कुमार लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट, अभिषेक सिंह वन विभाग, आयुर्वेद योग कॉलेज के सत्यनारायण शर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ. जिले के योग मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो के रुप मे योगाचार्य आलोक कौशिक, योगाचार्य राजा राम शर्मा, योगी महावीर जांगिड़, गुरु दयाल सिंह नरूका, जय पाल कुमावत  आदि को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. आयुर्वेद विभाग के एच डब्ल्यू सी पर कार्यरत सभी योग शिक्षकों का सम्मान किया गया.

कार्यक्रम की थीम मानवता के लिए योग है, इसी को ध्यान में रखते हुए योग योग के संदेश के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पधारे सभी अतिथियों ने वहां उपस्थित लोगों से योग अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया. लगभग 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया. अंत मे योगस्थली योगा सोसायटी निदेशक योगाचार्य हेमलता शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया. मंच संचालन विष्णु पारीक ने किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. 

Awadhesh Das Maharaj Pithadhishwar Lohagirl Dhamhindi khabarhindi newshindi updateInternational Yoga DayMorarji Desai National Institute of Yoga and Ministry of AYUSHrajasthanSikarYogasthali Yoga Society