सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह अपने परिवार सहित खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा श्याम की पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने आईजी का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।
दर्शन व्यवस्थाओं का लिया जायजा
आईजी सत्येंद्र सिंह ने खाटू धाम में दर्शन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर रींगस डीवाईएसपी संजय बोथरा और थानाधिकारी राजाराम लेघा ने उनका स्वागत किया।