सीकर: रेलवे बोर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमुख ने रींगस रेलवे स्टेशन किया निरीक्षण

रींगस खबर: रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमुख रूपनारायण सुनकर ने रींगस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया  मीडिया से बात करते हुए कहा 'रींगस का आदर्श स्टेशन देश का मॉडल रेलवे स्टेशन' होगा. 

सीकर जिले के रींगस रेलवे स्टेशन का रेलवे बोर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर सदस्य रूपनारायण सुनकर ने निरीक्षण किया और रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए संचालित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल ने इंफ्रास्ट्रक्चर सदस्य सुनकर को व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

मीडिया से रूबरू होते हुए सुनकर ने कहा कि आगामी दिनों में स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी वही श्याम भक्तों की बढ़ती आवक को देखते हुए आदर्श रेलवे स्टेशन को देश के मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

hindi khabarhindi newsKhatushyamjiMINISTRY OF RAILWAYSrajasthanRingusSikar