सीकर: रोटरी क्लब द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन

सीकर में रोटरी क्लब, सीकर द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता की सविस्तार से जानकारी देते हुये गलत भ्रांतियों से दूर रहनेे व सभी को जागरूक रहने की जरूरत बताते हुये आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी.

रोटरी क्लब, सीकर द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल, कंवरपुरा रोड़, सीकर में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता अभियान के द्वौंरान विद्यालय की बालिकाओं को रो. डॉ. अनिता राठी, रो. रश्मि सैनी, रो. शालिनी बियाणी व डॉ. मिनाक्षी भार्गव ने मासिक धर्म स्वच्छता की सविस्तार जानकारी दी.  उन्होंने जानकारी देते हुये गलत भ्रांतियों से दूर रहनेे व सभी को जागरूक रहने की जरूरत बताते हुये आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी, तथा इस आधुनिक समय के अनुसार स्वच्छता का ध्यान रखते हुयें अपने रूटीन दिनचर्या के कार्य करते रहना चाहिये एवं समभावित बीमारियों से बचा जा सकता हैं.

साथ ही अपनी पुरानी परम्परा को ध्यान में रखते हुये शारीरिक दुर्लभता को दूर करने के लिए उचित मार्ग दर्शन दिया.  रो. क्लब अध्यक्ष सीए संजय कुमावत, रो. सीए सुनील मोर, रो. अमर सिंह कवियां, रो. डॉ. अकुश राठी, रो. डॉ. प्रकाश सोनी व रो. अनुभव जैंन भी उक्त अभियान के उद्धाटन समारोह में उपस्थित रहें.

इस द्वौंरान विद्यालय की प्रतिभाशाली युवतियां रजनी सैंनी, सरिता सैंनी एवं तनु सैंनी को प्रशस्ति-ंपत्र देकर सम्मान किया गया. विद्यालय के निदेंशक विनोद कुमावत ने आभार जताते हुये कहा कि रोटरी क्लब सीकर मे चिकित्सा व जन सेवा प्रदान करने मे एक विशिष्ट पहचान बना चुका हैं.  

hindi khabarmaasik dharm svachchhata jaagarookata abhiyaanMenstrual Hygiene Awareness Campaignrajasthan khabarrajasthan newsrotary clubSikarsikar hindi newsSIKAR NEWS