सीकर: विद्याश्रम में मनाया गया तुलसी पूजन दिवस

विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को तुलसी पूजन के साथ भारतीय संस्कृति की महत्ता बताई.

सीकर के धोद रोड स्थित विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थान में तुलसी पूजन दिवस मनाया गया. संस्था निदेशक मंजू लाटा ने विद्यार्थियों को तुलसी पूजन के साथ भारतीय संस्कृति की महत्ता बताई.

संस्था की सीईओ अनुराधा पांडे ने बताया कि हम लोग तुलसी को माता का रूप मानकर उसकी पूरे विधि विधान से पूजा करते है. जहां तुलसी फलती है उस घर में रहने वालों पर कोई संकट नहीं आते‌ है. बच्चों ने तुलसी माता की परिक्रमा की एवं पूजन किया.

इस अवसर पर संस्था निदेशक मंजू लाटा, सीईओ अनुराधा पांडे, प्रबंधक कृष्ण गोपाल पांडे, देवराज सिसोदिया एवं समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे.

hindi newsrajasthanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSvidhyasaram school sikar