सीकर: विद्याश्रम स्कूल में मनाई गयी विवेकानन्द जयन्ती, बच्चों को उनके आदर्शो पर चलने को कहा

विद्यार्थियों को स्वामी जी के जीवन चरित्र के विषय में बताते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन में धारण करने हेतु कहा गया.

सीकर के स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम स्कूल के प्रांगण में गुरूवार को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती मनाई गई. विद्यार्थियों को स्वामी जी के जीवन चरित्र के विषय में बताते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन में धारण करने हेतु कहा गया.कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक मंजू लाटा एवं प्रिंसिपल मधुसूदन शर्मा के कर-कमलों द्वारा स्वामी जी की फोटो को माला पहनाकर किया गया. स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन चरित्र पर संक्षिप्त भाषण देते हुए छात्रा दिव्यांशी शर्मा, नन्दनी पारीक, आयुषी सोनी, अनुसूया जाँगिड आदि ने बताया की स्वामी जी का वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था उन्होने अमेरिका स्थित शिकांगों में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया.

वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे तथा इनके द्वारा लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना, नारी का सम्मान, जैसी कहानियाँ लिखी गई. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों में सहिस्ता सिद्धकी, सुनीता रघुवंशी, दिपिका शर्मा, नेहा व्यास, हेमा प्रधान, ज्योती शर्मा, हंसा पारीक आदि मौजूद रहे. 

Aaj Ki Khabarhindi khabarhindi newshindi updateNewsrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan newsSikarSIKAR NEWSswami vivekanand jayantividhyasaram school sikar