सीकर व्यापार महासंघ अध्यक्ष ने बच्चों को करवाई धार्मिक यात्रा…

जन्मदिन पर कस्तूरबा सेवा संस्थान के बच्चों को मिला खुशियों भरा तोहफा

आज सीकर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अरूण भूकर ने अपने जन्मदिन के उपल्क्ष में कस्तूरबा सेवा संस्थान के बच्चों को किंगहिल्स राज ट्रैवल्स सीकर द्वारा निःशुल्क एक दिवसीय धार्मिक यात्रा करवायी।यात्रा के दौरान संस्थान के बच्चों ने सालासर बालाजी धाम में दर्शन करके मंदिर के दिव्य प्रांगण में केक काटा और बालाजी महाराज से सुखद स्वास्थ्य के लिये अरदास लगायी।इस दौरान स्यानण की कालिका माता के प्राचीन मंदिर और नेचर पार्क लक्ष्मणगढ़ सहित सीकर शहर के अनेक धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। सीकर व्यापार महासंघ अध्यक्ष अरूण भूकर ने बताया कि बच्चों के साथ खुशिया मनाकर उनकी मुस्कुराहटें और बचपना उन्हें अपने लड़कपन को एक बार पुनः अनुभव करने का अवसर देता है।वो बच्चे जिनका कोई नहीं होता उनके लिये पूरा शहर ही परिवार है।और दुख हो या सुख परिवार हमेशा एक साथ ही बाँटता है।इस दौरान संस्थान के हरिनारायण,हेमंत महरिया,पवन भूकर सहित अनेक बच्चे और व्यापारी जन उपस्थित थे।

abtakNewsSikar