सीकर व्यापार संघ ने मंगलवार को परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर निशुल्क सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा और गौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रतन कोलसिया को पहले दो सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया।
इसके अलावा विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, संजय कौशिक, महेश प्रधान, प्रमोद खंडेलवाल, राम गोपाल सुंदरिया, पंडित नंदकिशोर शर्मा दयालपुरा, मनोहर लाल पारीक और सुधीर मिश्रा को भी सदस्य बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाल सिंह शेखावत ने की, और संस्थापक राधेश्याम पारीक तथा मदन प्रकाश मावलिया भी उपस्थित रहे।