स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के मध्य नजर रखते हुए शनिवार को प्रयास कोचिंग नवलगढ़ रोड़ सीकर में स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी व ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष चंद्र राहड उपस्थित रहें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से स्वच्छता को लेकर संवाद किया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत सीकर शहर में साफ—सफाई में सहयोग करने व सिटीजन फीडबैक देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अतिथि सुभाष चंद्र राहड ट्रैफिक इंचार्ज सीकर ने स्वच्छता एवं साफ—सफाई के महत्व व इसकी शुरुआत व्यक्ति को स्वयं से करने के बारे में बताया। राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी ने स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरवासियों को बढ़—चढ़कर हिस्सा लेने व सिटीजन फीडबैक देने की अपील की, साथ ही छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहने व अध्ययन पर विशेष ध्यान देने के बारे में कहा।
राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी ने बताया कि छात्र-छात्राओं में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर उत्साह बना हुआ है एवं सिटीजन फीडबैक देकर शहर को टॉप रैंकिंग में सहयोग भी कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में छात्र—छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संस्था निदेशक परमेश्वर व महिपाल स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के सुरेश, रवि, हिमांशु ओमप्रकाश व अन्य स्टाफ, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।