सीकर: शादी करवाने के नाम पर युवक से 3 लाख की ठगी…

धोखाधड़ी के बाद धमकी और मारपीट, मामला धोद थाना क्षेत्र का

सीकर जिले के धोद थाना क्षेत्र में शादी करवाने का झांसा देकर एक युवक से 3 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जब युवक ने ठगी का एहसास होने पर पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने मारपीट की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

मामले का विवरण

मुकुंदपुरा निवासी सुभाष कुमार (30) ने न्यायिक मजिस्ट्रेट, धोद को दी शिकायत में बताया कि आरोपी पुराराम (50) ने शादी करवाने के बदले 3 लाख रुपये की मांग की। सुभाष ने पैसे देने के बाद 500 रुपये के स्टांप पेपर पर एक इकरारनामा भी तैयार करवाया।

क्या हुआ आगे?

  • शादी का वादा पूरा नहीं हुआ: काफी समय बीतने के बाद भी शादी नहीं करवाई गई।
  • 20,000 रुपये लौटाए: आरोपी ने 2.8 लाख रुपये लौटाने का वादा किया, लेकिन बाद में इनकार कर दिया।
  • धमकी और मारपीट: पैसे मांगने पर आरोपी ने मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।

जांच का आदेश:

कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार कर रहे हैं।

abtakNewsSikar