सीकर शेखावाटी निलगरान सामूहिक विवाह सम्मेलन के लग्न लिखे गये
सीकर शेखावाटी नीलगर रंगरेज समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन सीकर में आगामी 11 अक्टूबर 2025 को सालासर रोड स्थित एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल ग्राउंड में होने वाले विवाह सम्मेलन के लगनो का दिनांक 7.9.2025 रविवार को मदनी महल फतेहपुर रोड़ पर लगन का दस्तूर हुआ जिसमें आल इंडिया से नीलगर रंगरेज समाज के बुजुर्गो व नौजवानों ने शामिल होकर लगनो के काम को अंजाम दिया। समारोह का संचालन जनाब अनवर हुसैन सीटीओ जयपुर ने किया। लगनो के दस्तूर मे आने वाले मेहमानों का इस्तकबाल सीकर नीलगर रंगरेज समाज व बाबू गुलाम रसूल गौरी, उस्मान सौलंकी व सम्मेलन कमेटी
सम्मेलन प्रवक्ता ताहिर हुसैन गौरी सीकर ने किया।
सम्मेलन प्रवक्ता ताहिर हुसैन गौरी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु नीलगर समाज के जोड़ों द्वारा 5 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।