सीकर: श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास द्वारा योग व पंचकर्म शिविर का आयोजन 

Sikar News: निशुल्क योग शिविर का आयोजन श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास सीकर द्वारा किया गया. शिविर का आयोजन गढ़ परिसर में दीप प्रज्वलित कर समाज के अध्यक्ष महेश टीबड़ा के नेतृत्व में किया गया.

श्री अग्रवाल समाज प्रन्यास सीकर द्वारा निशुल्क योग शिविर का आयोजन गढ़ परिसर में दीप प्रज्वलित कर समाज के अध्यक्ष महेश टीबड़ा के नेतृत्व में किया गया. प्रन्यास के मंत्री अरुण फागलवा ने बताया कि डॉ. सिद्धार्थ गौड़ के नेतृत्व में निशुल्क योगा प्राणायाम शिविर व मामूली दरों पर पंचकर्म की सुविधा निरंतर गढ़ परिसर में जारी रहेगा.

डॉ. सिद्धार्थ गौड़ ने बताया कि पंचकर्म के द्वारा माइग्रेन, घुटनों के जोड़ों का दर्द, मोटापा, अवसाद, मधुमेह, हाथ पैरों में सूजन,कब्ज, मस्तिष्क संबंधी विकार, रीड की हड्डी में दर्द, उच्च रक्तचाप व चिंता आदि बीमारियों का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा किया जाएगा.

इस दौरान शिविर में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महेश टीबडा, मंत्री अरुण फगलवा, नवल किशोर जोगानी, छीतरमल अग्रवाल, अभिषेक मोर, अनिल खेतान, नवीन अग्रवाल, ओम प्रकाश पटवारी,गिरधारी पंसारी ,प्रमोद सिंघानिया, डॉ. जेपी गोयल, डॉ. अनुराधा गोयल, डॉ एन एम गोयल, डॉ. राजेश हलवाई,डॉ. सिद्धार्थ गौड़, सचिन अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल के अध्यक्ष मंजू लोहिया, सन्नू मोदी, मधु सिहोटिया, कविता अग्रवाल, सुचिता बजाज, कृष्ण कुमार बिदावतका, मनीष दोदराजका सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan updateShree Agarwal Samaj Trust SikarSikar