सीकर संभाग व्यापार संघ ने 13वां स्थापना दिवस मनाया। महर्षि परशुराम पार्क में संघ के महामंत्री कैलाश स्वामी व सचिव गणेश सोनी ने बताया इस मोके पर संभाग व्यापार संघ के मुख्य संरक्षक मदन प्रकाश मावलिया का अभिनंदन किया गया। इस दौरान गुलाबदास जी अखाड़ा के महन्त मोहन दास जी महाराज ने आशीर्वाद दिया। इस दौरान अध्यक्ष राधेश्याम पारीक, चौधरी जसवीर भूकर, नाथूराम ओला, सुरेन्द्र मावालिया, रामकरण बिजारनीया, भगवान सिंह राहड, छाजुराम मंगावा, हरीराम मील, रामदयाल शर्मा, पवन कुमार शर्मा, रविन्द्र भार्गव, किशोर टेलर, अनिल शर्मा, अटल तिवाडी, दिनदयाल शर्मा, सरिता पेशवानी, सन्ध्या अवस्थी, पायल कुमावत, ज्योति तनवानी सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।