सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति ने सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में लक्ष्मणगढ़ और अजीतगढ़ में मंगलवार को प्रदर्शन किया। लक्ष्मणगढ़ में लोगों ने सीएम भजनलाल का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की और सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा ने कहा कि यह निर्णय राजनीतिक रंजिश का हिस्सा है और शेखावाटी के लोगों के साथ अन्याय है। प्रदर्शनकारियों ने इस निर्णय से दोनों जिलों के विकास पर प्रतिकूल असर पड़ने की बात कही और प्रशासन से तत्काल बदलाव की मांग की।