सीकर: सीढ़ि़यों से फिसली महिला ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पांच मंजिला इमारत से गिरी थी महिला

सीकर के उद्योग नगर इलाके में 30 वर्षिय महिला की सीढ़ियों से फिसलकर गिरने से मौत हो गई.

उद्योग नगर इलाके में रविवार शाम 30 वर्षिय महिला सीढ़ि़यों से फिसलकर गिर गई, जिसकी उपचार के दौराना मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

उद्योग नगर निवासी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि 26 फरवरी की देर शाम  एक पांच मंजिला रेजिडेंसी में रहने वाली महिला सुनीता पत्नी रामकरण फिसल कर सीढ़ियों में गिर गई. जिसे इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के 2 बेटियां है. जिनमें एक की उम्र 9 साल और दूसरी की उम्र 7 साल है. फिलहाल मृतका सुनीता का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

accidenthindi khabarhindi newsrajasthanSikar