सीकर: सीबीएसई कलस्टर बास्केटबाॅल में प्रिंस एकेडमी ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
जिलास्तरीय एथलेटिक्स 17 एवं 19 वर्ष एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी एवं प्रिंस स्कूल ने 9 स्वर्ण पदक सहित कुल 31 पदक जीते हैं.
अलवर के बहरोड़ स्थित राठ इण्टरनेशनल स्कूल में चल रही सीबीएसई कलस्टर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने स्वामी विवेकानन्द स्कूल, भीलवाड़ा को 37-7 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं जिलास्तरीय एथलेटिक्स 17 एवं 19 वर्ष एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी एवं प्रिंस स्कूल ने 9 स्वर्ण पदक सहित कुल 31 पदक जीते हैं.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होद, खण्डेला में आयोजित एथलेटिक्स 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता एवं 4 गुणा 100 रिले में स्वर्ण पदक हासिल कर उपविजेता का खिताब जीता. एथलेटिक्स 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने 4 स्वर्ण, 5 रजत एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 12 पदक जीतकर उपविजेता का खिताब जीता.
वहीं 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीते हैं. एथलेटिक्स 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 5 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीतकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है एवं 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 3 रजत एवं 2 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीते.
दौसा के महवा में चल रही सीबीएसई कलस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम दिन प्रिंस स्कूल ने आरपीएस स्कूल, अलवर को 51-18 से पराजित किया. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चल रही सीबीएसई वेस्ट जोन हैण्डबाॅल प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्रिंस एकेडमी ने एयरफोर्स स्कूल, जयपुर को 15-0 के बड़े अंतराल से पराजित किया है.