सीकर: सेन्ट पौल्स स्कूल में वाद विवाद प्रतीयोगिता आयोजित

सीकर जिले के राधाकिशपुरा स्थित सेन्ट पौल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल मे बुधवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया.

शहर के राधाकिशनपुरा स्थित सेन्ट पौल्स सी. सै. स्कूल में आज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘‘मानव अधिकारों का अनुपालन करते हुए देश मे आतंकवाद और उग्रवाद को समाप्त किया जा सकता हैं‘‘ रहा.  इस प्रतियोगिता में कुल 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने अपने विचार वक्त कियें.

इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमकुम कंवर व दूसरा स्थान राजल कंवर एंव तृतीय स्थान अनहद शर्मा और प्रियांशी ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता में संस्था के निदेशक सुरेश कुमार वर्मा और प्रधानाचार्य प्रकाश सी एवं समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहं. प्रतियोगिता का संचालक अध्यापक सुनिल यादव ने कराया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश सी ने विद्यार्थियों को कहा की बच्चों को अपनी शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करनी चाहिए और पढाइ के साथ साथ खेल को भी अपने जीवन का अभिन्न अग माने. इस दौरान बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता का समापन किया. 

hindi khabarhindi newsradhakishanpuraradhakishanpura sikarrajasthanrajasthan newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS