सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक महिंद्रा थार गाड़ी चोरी कर बिहार भागे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गाड़ी लौटाने के बदले 3 लाख रुपये की मांग की थी, जिसे देने से इनकार करने पर गाड़ी कटवा देने की धमकी दी थी।
शिकायतकर्ता विकास शर्मा ने 15 अक्टूबर 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका परिचित अजीत सिंह 12 सितंबर को दो दिन के लिए गाड़ी लेकर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटाई। लोकेशन ट्रेस होने पर गाड़ी बिहार में पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।
आरोपी ने गाड़ी में लगे जीपीएस को निकालकर फेंक दिया, जिससे ट्रैकिंग में परेशानी हुई। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साइबर टीम की मदद से आरोपी को दबोच लिया। अजीत सिंह (32), निवासी खाटूश्यामजी (सीकर) को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली गई। मामले की जांच जारी है।