सीकर से जयपुर के लिए नई पैसेंजर ट्रेन शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी, प्रतिदिन सुबह चलेगी

आज सुबस सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व विधायक रतन जलधारी ने ट्रेन को सीकर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद ने कहा आज मेरे जन्मदिन पर पीएम एवं रेल मंत्री ने क्षेत्रवासियो को ट्रेनों की सौगात दी है.
सीकर से जयपुर के लिए नई पैसेंजर ट्रेन शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी, प्रतिदिन सुबह चलेगी

सीकर से जयपुर के लिए नई नियमित पैसेंजर ट्रेन शुरू की है. रोज यात्रा करने वाले कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही प्रतिदिन ट्रेन संचालन की मांग को देखते हुए रेलवे ने आज से सीकर और जयपुर के बीच ट्रेन शुरू कर दी है. ट्रेन को सीकर रेलवे स्टेशन से आज सुबह बजे सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व विधायक रतन जलधारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस मौके पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्रवासियों को ट्रेनों की सौगात दी है. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. जयपुर से सीकर के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार कर लोहारू तक एवं सीकर लोहारू के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार रेवाड़ी तक किया गया है. इसके अलावा भी मेरे लोकसभा क्षेत्र से होकर एक नई ट्रेन दीपावली से पहले शुरू होगी, जो रेवाड़ी से जयपुर के बीच वाया नीमकाथाना. रींगस होते हुए चलेगी. 

सांसद ने कहा कि सीकर जयपुर के बीच एवं सीकर से रेवाड़ी तक सुबह-शाम नियमित ट्रेन चलाने के लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अधिकारियों से कई बार वार्ता की, जिसके बाद सीकर जयपुर के बीच सुबह नियमित ट्रेन मिल पाई है.

सांसद ने कहा कि अब हमारा प्रयास है कि सीकर में यात्रियों के लिए सेकेंड एंट्री शुरू हो क्योंकि पिपराली रोड समेत आसपास के इलाकों में काफी स्टूडेंट रहने लगे हैं. ऐसे में यदि सेकेंड एंट्री शुरू होती है तो रेलवे स्टेशन पर भी यात्री भार कम होगा. पार्किंग की बात पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि जल्द ही रेलवे अधिकारियों से बात करें इसके टेंडर करवा दिए जाएंगे. 

जयपुर से सीकर तक चलने वाली ट्रेन का विस्तार लोहारू तक किया गया है. यह ट्रेन जयपुर से सुबह 9:50 बजे रवाना होकर दोपहर 12:40 बजे सीकर होते हुए 3:40 मिनट पर लोहारू पहुंचेगी. जो वापसी में लोहारू से 11:25 बजे रवाना होकर 6:05 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी. इसके साथ ही सीकर से रेवाड़ी के लिए सुबह ट्रेन सीकर से सुबह 7:25 बजे रवाना होगी. जो दोपहर 12:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. इसके बाद 3:15 बजे रवाना होकर 8:55 पर सीकर पहुंचेगी.

इस दौरान पूर्व विधायक रतन जलधारी, केडी बाबर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, स्वदेश शर्मा, पूर्व सहित अनेक लोग मौजूद रहे. 

Good News For Sikarrajasthanrajasthan khabarratan lal jaldhariSaikar SamacharSiakr Jaipur Trainsikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWSSumedhanand SaraswatiTrain In Sikar