। बच्चा राजस्थानी भाषा बोल रहा था, जिसे समझकर उत्तर प्रदेश चाइल्ड हेल्पलाइन ने सीकर में उसके दादा-दादी की जानकारी जुटाई। बच्चे के पिता का निधन हो चुका है। सीकर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के जिला समन्वयक राहुल दानोदिया ने जानकारी दी कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस को एक बच्चा मिला था। आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया, लेकिन बच्चे की भाषा समझने में पुलिस को कठिनाई हुई। बच्चा केवल “रामगढ़ शेखावाटी” का उल्लेख कर रहा था, जिससे चाइल्ड हेल्पलाइन को यह समझ में आया कि बच्चा राजस्थान से हो सकता है।
सहारनपुर चाइल्ड हेल्पलाइन ने गुगल पर “रामगढ़ शेखावाटी” सर्च किया और सीकर की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सहारनपुर चाइल्ड हेल्पलाइन ने सीकर चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक राहुल दानोदिया से संपर्क किया। राहुल दानोदिया ने बच्चे से बातचीत की और उसकी काउंसलिंग की। बच्चे ने बताया कि वह रामगढ़ शेखावाटी के पास के एक इलाके का रहने वाला है। बाद में पता चला कि बच्चा रामगढ़ शेखावाटी के डेरा बस्ती के पास रहता है। उसके पिता का निधन हो चुका है और वह अपने दादा-दादी के साथ रह रहा था। देर रात पुलिस ने बच्चे के परिजनों की तलाश की और दादा-दादी को मौके पर बुलाया। कागजी कार्रवाई पूरी कर बच्चे को दादा-दादी के हवाले कर दिया गया।